News web media Uttarakhand : उत्तराखंड में गोल्डन गर्ल के नाम विख्यात अंकिता ध्यानी ने एक बार फिर से उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. जनपद पौड़ी गढ़वाल की जयहरीखाल ब्लॉक की अंकिता ध्यानी ने झारखंड के रांची स्टेडियम में उत्तराखंड का परचम लहराया है. उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल अंकिता ने 26 वीं राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप में 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर आगामी एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
अंकिता ध्यानी ने झारखंड में रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 26वींं राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप में 1500 मीटर की दौड़ में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. अंकिता ने स्वर्ण पदक जीत के साथ ही थाइलैंड में 12-16 जुलाई को आयोजित होने वाली एशियन एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
जनपद पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल ब्लॉक निवासी गांव मेरुडा के महिमानंद ध्यानी माता लक्ष्मी के गरीब परिवार में अंकिता ने जन्म लिया. जयहरीखाल ब्लॉक में खेल सुविधा के अभाव में अंकिता ने बचपन में गांव के खेतों पर दौड़ना सीखा. अंकिता की बचपन की चाह ने खेल विधा में आज बड़ा मुकाम हासिल किया है.
राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक विजेता बनने पर अंकिता के घर गांव में खुशी की लहर है. अंकिता पूर्व में एथलेटिक्स गेम्स के 5000 मीटर की दौड़ में एशियन गेम्स के लिए अपना दावा भी पेश कर चुकी है. मौजूदा समय में अंकिता ध्यानी बेंगलुरू में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में आगामी प्रतियोगताओं के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं.