Kedarnath dham: 25 अप्रैल को खुलेंगे कपाट, 3.50 लाख पहुंचा रजिस्ट्रेशन आंकड़ा, 20 अप्रैल को होगी बाबा भैरवनाथ की पूजा

Kedarnath Dham: चार धामों में एक केदारनाथ धाम के कपाट बहुत शीघ्र खुलने वाले है। मंदिर समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल 2023 को मेष लग्न में सुबह 6.20 बजे मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा के तहत अभी तक कुल 9 लाख 68 हजार 951 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। जिनमें से केदारनाथ धाम के लिए 3 लाख 49 हजार 944, बद्रीनाथ-291537, यमनोत्री-161149 और गंगोत्री धाम के लिए 166310 यात्री विभिन्न माध्यमों से अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।

चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि हुई निश्चित                 

महाशिवरात्रि पर पंच गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पुजारियों व विद्वानों की एक सभा में सभी धामों के कपाट खोलने के मुहूर्त एवं तिथि की घोषणा की गई। यह तिथि निम्न प्रकार है-

यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि – 22 अप्रैल
गंगोत्री के कपाट खुलने की तिथि – 22 अप्रैल
केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि – 25 अप्रैल
बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि – 27 अप्रैल

20 अप्रैल को होगी बाबा भैरवनाथ की पूजा

दी गई जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा भैरवनाथ की पूजा होगी। उन्हें केदारपुरी का रक्षक माना जाता है। इसके बाद 21 अप्रैल को यात्रा आगे के लिए रवाना होगी। यात्रा 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम पहुंचेगी जहां, विधिवत रूप से धाम के कपाट खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने रजिस्ट्रेशन ओपन कर दिया है। अब 15 मार्च से चारों धामों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा।

हेली सेवा बुकिंग हेतु आधिकारिक वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in हेली सेवा बुकिंग हेतु आधिकारिक वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in है। उत्तराखंड पुलिस ने अपील जारी करते हुए कहा है कि हेली सेवाओं से सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की वेबसाइट इत्यादि पर पंजीकरण इत्यादि का प्रयास बिल्कुल भी न करें और न ही फर्जी लोगों के झांसे में आएं। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर की जाने वाली होटल बुकिंग इत्यादि भी सोच समझ कर करें।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *