India-Russia Summit: पुतिन आज भारत आएंगे, परमाणु ऊर्जा सहयोग पर होगा बड़ा करार; कल पीएम मोदी से शिखर वार्ता

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिनों के भारत दौरे पर आज पहुंचेंगे। पीएम मोदी के साथ शुक्रवार को शिखर वार्ता में रक्षा सहयोग, नागरिक परमाणु ऊर्जा, छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर और आर्थिक साझेदारी पर बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बृहस्पतिवार यानी आज भारत के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान शुक्रवार को राष्ट्रपति पुतिन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की शिखर वार्ता होगी। पुतिन के दौरे से ठीक पहले रूस की कैबिनेट ने भारत के साथ नागरिक परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए अहम समझौते (एमओयू) को मंजूरी दे दी है।

इस एमओयू पर राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाएंगे। सूत्रों ने बताया, दोनों नेताओं के बीच शिखर वार्ता में रक्षा संबंध मजबूत करने, द्विपक्षीय व्यापार को बाहरी दबाव से बचाने और छोटे परमाणु रिएक्टरों के मामले में सहयोग के मुद्दे उठेंगे।

रूसी मीडिया के अनुसार, तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में कई रिएक्टर बना रही रूस की परमाणु कंपनी रोसटॉम को भारत की संबंधित एजेंसियों के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी गई है। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि रोसटॉम के सीईओ अलेक्सी लिगाचेव दिल्ली में शिखर वार्ता में कई नए प्रस्ताव पेश करेंगे। इनमें छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (एसएमआर) बनाने संबंधी सहयोग भी शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी देंगे निजी भोज
राष्ट्रपति पुतिन के पहुंचने के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री मोदी उनके लिए निजी भोज देंगे। अमेरिका से लगातार बिगड़ते रिश्तों के बीच भारत, रूस के साथ अपने द्विपक्षीय रणनीतिक व आर्थिक रिश्तों को और मजबूत करने पर ध्यान दे रहा है।

अर्थव्यवस्था में सहयोग समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
रूसी समाचार एजेंसी तास ने क्रेमलिन के अधिकारी यूरी उशाकोव के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा के दौरान भारत-रूस के बीच 2030 तक अर्थव्यवस्था में रणनीतिक सहयोग के क्षेत्रों के विकास के लिए कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

रक्षा मंत्रियों की मुलाकात में एस-500 पर होगी बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व उनके रूसी समकक्ष आंद्रे बेलौसोव के बीच बृहस्पतिवार को वार्ता में रूस से एस-400 मिसाइल प्रणालियों की खरीद, सुखोई-30 विमानों के उन्नयन, ब्रह्मोस के उन्नत संस्करण पर काम करने पर चर्चा होगी। दोनों के बीच एस-500 पर भी बात हो सकती है। बेलौसोव पुतिन के साथ आ रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *