सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल

News web media Uttarakhand : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया था, जिसमें अब संशोधन किया गया है. जो छात्र शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में उपस्थित होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर रिवाइज्ड शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.

शेड्यूल के अनुसार कुछ पेपरों की परीक्षा तारीखों में कुछ बदलाव किए गए हैं. क्लास 10 तिब्बती पेपर की परीक्षा अब 23 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जो पहले 4 मार्च को निर्धारित की गई थी. इसी प्रकार क्लास 10 रिटेल की परीक्षा जो 16 फरवरी को निर्धारित की गई थी, वह अब 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. 12वीं क्लास की फैशन स्टडीज की परीक्षा अब 11 मार्च की जगह अब 21 मार्च को आयोजित की जाएगी.

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू करेगा. क्लास 10वीं की परीक्षा 13 मार्च को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 2 अप्रैल को ही समाप्त होगी. क्लास 10 और 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी. सभी दिन परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी.

किस तरह डाउनलोड करें रिवाइज्ड शेड्यूल-:
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर क्लास 10वीं और 12वीं की संशोधित डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नई पीडीएफ खुल जाएगी
स्टेप 4: फिर उम्मीदवार सभी परीक्षा की तारीखें चेक करें
स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए शेड्यूल डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें

एनएलयू ने जारी किया क्लैट परीक्षा की आंसर-की, इस लिंक से करें डायरेक्ट डाउनलोड

News web media Uttarakhand :  कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) ने क्लैट परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. क्लैट एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in/clat-2024 पर CLAT 2024 जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की का लिंक एक्टिव हो चुका है. आंसर की के जरिए उम्मीदवार अपने नंबरों की गणना कर सकते हैं. यदि उम्मीदवार इस आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं तो ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवार CLAT 2024 प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ सोमवार सुबह 9 बजे से मंगलवार सुबह 9 बजे के बीच आपत्तियां उठा सकेंगे.

प्रत्येक आपत्ति के लिए उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का पेमेंट करना होगा. यदि आपत्ति वैध और कायम पाई जाती है, तो शुल्क उसी खाते में वापस कर दिया जाएगा जिससे भुगतान किया गया था. किसी अन्य खाते में राशि जमा करने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा. परीक्षा प्राधिकारी ने कहा कि ईमेल, वेबसाइट पर समर्थन टिकट या फोन कॉल पर प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग

एनएलयू के कंसोर्टियम ने कहा कि CLAT 2024 स्नातक परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों में से रिकॉर्ड 97.03% उम्मीदवार, और CLAT 2024 स्नातकोत्तर परीक्षा के लिए पंजीकृत 93.92% उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए. CLAT UG 2024 में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) थे, जिनमें से प्रत्येक में एक अंक था. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी दी जाएगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. विशेषज्ञों ने कहा कि सभी की उम्मीदों के विपरीत CLAT 2024 का पेपर आसान से मध्यम था और 105 के आसपास प्रयासों की एक अच्छी संख्या है.

उन्होंने कहा कि 90 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शीर्ष 3 एनएलयू में प्रवेश के लिए एक अच्छा स्कोर है. पिछली CLAT 2024 परीक्षाओं में, NLSIU बेंगलुरु, NALSAR हैदराबाद और WBNUJS कोलकाता जैसे शीर्ष NLU के लिए कटऑफ लगभग 66% रही है, यानी 150 में से 100-110 का स्कोर.

  • आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in/clat-2024 पर लॉग इन करें
  • ‘ऑब्जेक्शन सबमिट करें’ विकल्प पर क्लिक करें
  • आपत्ति का प्रकार चुनें – प्रश्न के बारे में या उत्तर कुंजी के बारे में
  • आपत्ति विवरण प्रदान करें
  • आपत्ति प्रस्तुत करें.

कोटद्वार में अग्निवीर सेना भर्ती रैली की तैयारियां शुरू

News web media uttarakhand : कोटद्वार में 26 नवंबर से होने वाली अग्निवीर सेना भर्ती रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भर्ती रैली में पहुंचने वाले युवाओं को काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में एकत्र किया जाएगा। कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह कैंप में 26 नवंबर से एक दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की गई है। भर्ती रैली में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अप्रैल माह में करवाई जा चुकी है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही इस रैली में शामिल होंगे। 26 नवंबर को 750, 27 नवंबर को 1200 और 28 नवंबर को 1300 युवा रैली में शिरकत करेंगे। अन्य दिवस रिजर्व-डे व अन्य कार्यों के लिए रखे गए हैं।

आपको बता दे कि बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी भर्ती रैली में शिरकत करने वाले अभ्यर्थियों को काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में एकत्र किया जाएगा, जहां से प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह कैंप स्थित बलवीर स्टेडियम में भेजा जाएगा। इसी मैदान में युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में टेंट लगने शुरू हो गए हैं, जहां युवाओं के प्रवेश पत्रों व अन्य दस्तावेजों की जांच होगी। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी का कहना हैं कि भर्ती रैली की तमाम तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं। बताया कि संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही भर्ती क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए भी पुलिस को निर्देशित किया गया है।

 

 

नीट-पीजी की खाली सीटों पर विशेष काउंसिलिंग से होंगे दाखिले

News web media Uttarakhand : नीट यूजी की तर्ज पर अब नीट पीजी की खाली सीटों पर विशेष काउंसिलिंग से दाखिले किए जाएंगे। इसके लिए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने विशेष स्ट्रे वैकेंसी राउंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 22 से 26 नवंबर तक खाली सीटों के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

एचएनबी चिकित्सा विवि के कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल ने बताया, मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) के दिशानिर्देश के अनुसार नीट पीजी की खाली सीटों को विशेष स्ट्रे वैकेंसी राउंड से भरा जाएगा। इसके लिए विवि ने काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।

22 से 26 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। 22 नवंबर को 11 बजे से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगी। इसके बाद 27 नवंबर को अखिल भारतीय स्तर पर नीट-पीजी का परिणाम घोषित किया जाएगा। 28 से 30 नवंबर तक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की तिथि तय की गई है।

 

अक्टूबर से होगी MBBS की हिंदी मीडियम में पढ़ाई शुरू, इस साल मध्य प्रदेश का सिलेबस ही उत्तराखंड के छात्रों को पढ़ाया जाएगा

NEWS WEB MEDIA UTTARAKHAND : उत्तराखंड में एमबीबीएस के छात्रों की हिंदी मीडियम में पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो जाएगी। इसके लिए मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि इस साल मध्य प्रदेश का सिलेबस ही उत्तराखंड के छात्रों को पढ़ाया जाएगा। इसके लिए अक्टूबर माह से शुरू करने की तैयारी है। उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेज के छात्रों को मध्य प्रदेश की किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

देश में एमबीबीएस का पाठ्यक्रम हिंदी मीडियम में उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य मध्य प्रदेश है। उत्तराखंड दूसरा ऐसा राज्य बनने जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी कई बार अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं। इसके लिए मध्य प्रदेश भी उत्तराखंड की टीम​जाकर रिपोर्ट तैयार कर चुकी है।
मध्य प्रदेश की तर्ज पर एमबीबीएस में हिंदी पाठ्यक्रम लागू करने के लिए प्रदेश सरकार ने दो सदस्यीय समिति गठित की थी। एनएचबी चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्र, दून मेडिकल कॉलेज के रेडियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दौलत सिंह मध्य प्रदेश गए थे। टीम ने वहां जाकर हिंदी मीडियम में पढ़ रहे मेडिकल छात्रों और हिंदी मीडियम से पढ़ा रहे शिक्षकों का अनुभव जाना। इसका फीडबैक लेकर समिति ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी।

जिसके बाद सरकार ने इसी सत्र से यहां लागू करने की बात की है। उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ आशुतोष सयाना ने बताया कि मेडिकल छात्र एक साल तक मध्य प्रदेश का सिलेबस ही लागू करने का निर्णय लिया जाएगा। अक्टूबर में इसको शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में चल रही हिंदी मीडियम की किताबें ही पढ़ेंगे। अगले साल से उत्तराखंड का अपना सिलेबस और किताबें होंगी। इसके साथ ही छात्रों को यह अनुमति भी रहेगी कि वह अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में हिंदी मेंं ही ज्यादातर बातें मरीजों और डॉक्टरों के बीच होती है। ऐसे मेंं हिंदी में पढ़ाई और पेपर देने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सकती है।

जेईई मेन जनवरी में, नीट का आयोजन मई में

News web media uttarakhand :  राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को अगले शैक्षणिक सत्र में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। जेईई मेन 2024 दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन 2024 पहले सत्र की परीक्षा जनवरी-फरवरी में और दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल 2024 में आयोजित की जाएगी। वहीं मेडिकल कॉलेजों में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2024) 5 मई 2024 को होगी। जेईई मेन पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक और दूसरे सत्र की जेईई मेन की परीक्षा 1 अप्रैल 2024 से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित होगी।

कोर्सेस के लिए होती है परीक्षा

जेईई मेन के जरिए अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कोर्सों में आईआईआईटी, एनआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलता है। एनटीए परीक्षा कैलेंडर 2024 के अनुसार, संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) 15 से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पीजी 11 से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की रार्ष्टीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) का आयोजन भी अगले साल 2024 में 10 जून से 21 जून तक किया जाएगा।

लाखों परीक्षार्थी लेते हैं हिस्सा

उल्लेखनीय है कि जेईई मेन में करीब 12 लाख , नीट यूजी में करीब 20 लाख, यूजीसी नेट में करीब 9 लाख, सीयूईटी में करीब 19 लाख छात्र भाग लेते हैं। एनटीए का परीक्षा कैलेंडर ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nta.ac.in/  पर या यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर देखा जा सकता है।

बीफार्मेसी प्रवेश काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, ऐसे कराएं

News web media uttarakhand : डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU), उत्तर प्रदेश ने बीफार्मेसी में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग (UPTAC) का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीफार्मेसी में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। प्रवेश सीयूईटी यूजी 2023 स्कोर के आधार पर होगा।

बीफार्मेसी प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम 2023 के पहले राउंड के लिए यूपीटीएसी यूजी काउंसलिंग जारी है। उम्मीदवारों के पास आवेदन पत्र जमा करने के लिए 22 सितंबर तक का समय है। बीफार्मेसी के पहले राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम 30 सितंबर को जारी किया जाएगा।

एकेटीयू 30 सितंबर को बीफार्मेसी यूपीटीएसी काउंसलिंग 2023 के पहले राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम प्रकाशित करेगा। जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 के तहत सीट आवंटित की गई है, उन्हें प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा और 02 अक्तूबर तक सीट स्वीकार करना होगा। यूपीटीएसी काउंसलिंग 2023 के लिए बीफार्मेसी कार्यक्रम सीट की उपलब्धता के अनुसार अगले राउंड भी आयोजित करेगा। विश्वविद्यालय के नवीनतम अपडेट के अनुसार, काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित किए जाएंगे।

एनएलयू कंसोर्टियम ने क्लैट (यूजी) 2024 परीक्षा का नया पैटर्न जारी किया

New web media Uttarakhand : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (“क्लैट”) को और अधिक छात्र-अनुकूल और सुलभ परीक्षा बनाने के अपने चल रहे प्रयासों के तहत, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ के शासी निकाय ने 20 मई, 2023 को आयोजित अपनी बैठक में निम्नलिखित का समाधान किया:

1. भाग लेने वाले राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 में शुरू होने वाले स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंडरग्रेजुएट (“यूजी”) क्लैट 2024 में 150 (एक पचास) के बजाय 120 (एक सौ बीस) प्रश्न शामिल होंगे। पिछले वर्षों की तरह प्रश्न। उम्मीदवारों के पास पिछले वर्षों की तरह परीक्षा पूरी करने के लिए 2 (दो) घंटे का समय होगा।

2. 120 प्रश्नों को पांच खंडों में व्यवस्थित किया जाएगा, अर्थात, अंग्रेजी भाषा, करंट अफेयर्स सहित सामान्य ज्ञान, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और मात्रात्मक तकनीक।

3.  स्नातकोत्तर क्लैट 2024 के पाठ्यक्रम और प्रश्नों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा।

4. एनएलयू का कंसोर्टियम क्लैट 2024 की तैयारी में उम्मीदवारों की सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा, और क्लैट 2024 को छात्रों के अनुकूल और सुलभ परीक्षा बनाने के लिए हर संभव सहायता करेगा।

लॉ प्रेप दून के निर्देशक एवं विधि विशेषज्ञ एस.एन उपाध्याय ने बताया कि नया पैटर्न में 120 प्रश्न होंगे तथा प्रश्न के 5 सेक्शन में अंग्रेजी के 25 प्रश्न, सामान्य ज्ञान के 30 प्रश्न, कानूनी तर्क के 30 प्रश्न, तार्किक तर्क के 25 प्रश्न और मात्रात्मक तकनीक के लगभग 10 प्रश्न होंगे

लोक सेवा आयोग के प्रस्ताव को शासन ने लौटाया ,अब उत्तराखंड में पुराने पैटर्न पर ही होगी पीसीएस परीक्षा

News web media uttarakhand : उत्तराखंड में पीसीएस परीक्षा का पैटर्न नहीं बदलेगा। शासन ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के यूपीएससी पैटर्न लागू करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। आगामी पीसीएस परीक्षा पुराने पैटर्न से ही होगी। बुधवार को शासन ने इस संबंध में आयोग को पत्र भेजकर स्थिति स्पष्ट कर दी।

दरअसल, राज्य लोक सेवा आयोग ने पिछले दिनों एक प्रस्ताव पास किया था कि चूंकि युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा के लिए अलग और उत्तराखंड पीसीएस के लिए अलग तैयारी करनी पड़ती है। कई राज्यों में राज्य व केंद्रीय सेवा की परीक्षाओं के पैटर्न एक समान हैं। लिहाजा, आयोग ने भी यह प्रस्ताव शासन को भेजा था कि राज्य के युवाओं के हित में पीसीएस परीक्षा में यूपीएससी का सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न लागू कर दिया जाए। इस प्रस्ताव को लेकर प्रदेशभर से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं थीं। कई लोगों का ये कहना था कि अगर राज्य में भी केंद्र का यूपीएससी पैटर्न लागू कर देंगे तो राज्य के युवाओं के लिए पीसीएस की राह मुश्किल हो जाएगी।

यह भी मांग उठी थी कि अगर यूपीएससी पैटर्न लागू करें तो इसमें उत्तराखंड से जुड़े प्रश्न पत्र अलग रखे जाएं। पीसीएस परीक्षा पैटर्न को लेकर आयोग और शासन के अधिकारियों के बीच कई दौर की बैठक भी हुई। अब शासन ने तय किया है कि फिलहाल पुराना पैटर्न ही लागू रहेगा। आगामी पीसीएस परीक्षा उसी पैटर्न पर होगी। इसमें किसी तरह का बदलाव स्वीकार नहीं किया गया है। अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने इस संबंध में सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को शासनादेश भेज दिया है।

इस पुराने पैटर्न पर होगी परीक्षा

  • पीसीएस प्री परीक्षा : 150 अंकों का सामान्य अध्ययन और 150 अंकों का सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा।
  • पीसीएस मुख्य परीक्षा : सात पेपर होते हैं। पहला भाषा का 300 अंकों का पेपर, दूसरा भारत का इतिहास, राष्ट्रीय आंदोलन, समाज एवं संस्कृति का 200 अंकों का पेपर, तीसरा भारतीय राजव्यवस्था, सामाजिक न्याय एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध का 200 अंकों का पेपर, चौथा भारत एवं विश्व भूगोल का 200 अंकों का पेपर, पांचवां आर्थिक एवं सामाजिक विकास का 200 अंकों का पेपर, छठा सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का 200 अंकों का पेपर और सातवां सामान्य अभिरुचि एवं आचार शास्त्र का 200 अंकों का पेपर हैं। पीसीएस परीक्षा में भाषा के पेपर में कम से कम 35 अंक लाने जरूरी हैं।
  • इंटरव्यू : 200 अंकों का

Sainik School counselling 2023: प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Sainik School counselling 2023: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ऑल इंडिया स्कूल एडमिशन काउंसलिंग (AISSAC) 2023 ने आधिकारिक वेबसाइट pesa.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling पर सैनिक स्कूल की काउंसलिंग प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। ऐसे में जो पैरेंट्स अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

AISSAC 11 अप्रैल, 2023 तक सैनिक स्कूल काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आयोजित करेगा. सैनिक स्कूल काउंसलिंग 2023 राउंड 2 उन उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण खुला है. जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 में कोई सैनिक स्कूल अलॉट नहीं किया गया था या जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और राउंड 1 के दौरान चॉइस फिलिंग नहीं की है. छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे बची हुई सीटों के बारे में जानने के लिए AISSAC पोर्टल पर सीट मैट्रिक्स पर जाकर चेक कर सकते हैं.

How to Apply for Sainik School Counselling 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट-pesa.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling पर जाएं.
  • दिखाई देने वाले होमपेज पर सैनिक स्कूल काउंसलिंग 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर करें और पूछे गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • काउंसलिंग के लिए आवेदन करें और च्वाइस फिलिंग करें.
  • विकल्प सबमिट करें और भविष्य के संदर्भों के लिए पेज को सेव करें.