Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री मोदी का गुरुवार को बिहार दौरा, मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाएं

Bihar Chunav 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को बिहार का दौरा करेंगे। वे राज्य में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बीजेपी ने उनके दौरे की तैयारी पूरी कर ली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को फिर से बिहार का दौरा करेंगे। वे गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने इससे पहले 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाओं को संबोधित करके बिहार में बीजेपी का चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि गुरुवार को उन्हें मुजफ्फरपुर और छपरा में जनता से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। प्रधानमंत्री ने लिखा- ”बिहार के मेरे परिवारजन भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत दिलाने के लिए खुद चुनाव मैदान में हैं। उत्साह के इस माहौल में कल सुबह करीब 11 बजे मुजफ्फरपुर में और दोपहर बाद 12:45 बजे छपरा में जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राज्य के मेरे भाई-बहन महाविजय का शंखनाद करेंगे।”

प्रधानमंत्री का 2 नवंबर को पटना में रोड शो

पीएम मोदी ने 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था। उनके 30 अक्टूबर के बिहार दौरे की तैयारियां कर ली गई हैं। मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में उनकी जनसभा होगी जिसकी तैयारी कर ली गई है।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का 2 नवंबर को पटना में विशाल रोड शो होगा। बीजेपी ने इस रोड शो के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया है। रोड शो के जरिए पटना की सभी 14 विधानसभा सीटों बांकीपुर, पटना साहिब, दीघा, कुम्हरार, मनेर, बिक्रम, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, फतुहां, फुलवारी, मसौढ़ी, दानापुर और पालीगंज के मतदाताओं को एक साथ बड़ा संदेश देने की तैयारी की है। इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी बिहार की जनता से सीधे रूबरू होंगे। बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ रोड शो की तैयारियों का जायजा लिया था।

पीएम मोदी 2 नवम्बर को दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे। यह जनसभाएं नवादा और आरा में आयोजित की जाएंगी। बीजेपी का दावा है कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बहुमत का रिकॉर्ड तोड़ेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *