CLAT 2026 : छात्र बोले– पेपर संतुलित, पर लॉजिकल रीजनिंग ने रोका गति

क्लैट-2026 में शामिल छात्रों ने पेपर को संतुलित लेकिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण बताया। शहर में इस परीक्षा के लिए उत्तरांचल विश्वविद्यालय एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहाँ कुल 772 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।

छात्रों का कहना था कि अंग्रेज़ी और सामान्य ज्ञान (GK) वाला सेक्शन अपेक्षाकृत सरल रहा, जबकि लीगल और लॉजिकल रीजनिंग ने सोचने पर मजबूर किया। छात्रों ने बताया कि इस बार लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन में क्रिकेट की बजाय एनालिटिकल रीजनिंग के अधिक सवाल आए, जो उनके लिए नया अनुभव रहा। वहीं, क्वांटिटेटिव सेक्शन को मध्यम स्तर का बताया गया।
कई छात्रों का मानना था कि प्रश्नपत्र सभी सेक्शन में संतुलित चुनौती देता नजर आया।

ला प्रेप ट्यूटोरियल्स के निदेशक एसएम उपाध्याय ने कहा कि इस बार का पेपर पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ा सोच-समझकर हल करने वाला था और सामान्य वर्ग में प्रवेश हेतु कटऑफ़ 90–95 के बीच रहने की संभावना है। अन्य श्रेणियों में भी कटऑफ़ पिछले वर्षों के आसपास रहने का अनुमान है।

परीक्षा देने आए छात्रों ने बताया कि कई महीनों की तैयारी के बाद उनका अनुभव सकारात्मक और संतोषजनक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *