News web media Utttarakhand : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन गुजरात में बीजेपी को हरा देगा.राहुल गांधी यह बड़ाबयान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अधिभाषण पर चर्चा करते हुए दिया.
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि किसी भी छोटे और मझोले उद्योग वालों से पूछ लीजिए कि नोटबंदी क्यों की गई? वो कहेंगे अरबपतियों की मदद के लिए की गई. गुजरात में मैं गया टेक्सटाइल ऑनर से मेरी बात हुई, उनसे पूछा नोटबंदी क्यों हुई जीएसटी क्यों हुई साफ बोला कि अरबपतियों की मदद करने के लिए जीएसटी लाई गई. नरेंद्र मोदी अरबपतियों के लिए काम करते हैं. सीधी सीधी सी बात है. राहुल गांधी ने जब यह कहा था सदन में पीएम मोदी भी मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को डराने-धमकाने की राजनीति करती है. लेकिन देश की जनता अब बीजेपी से डरने वाली नहीं हैं.
चर्चा हुई. भोजनावकाश के बाद रायबरेली से कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी जब सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो कई मुद्दों पर जमकर हंगामा हुआ. राहुल गांधी ने धन्यवाद प्रस्ताव की आड़ में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को डराने का काम करती है. राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या में बीजेपी इसी नीति के चलते हारी. क्योंकि उसने वहां की जनता को डराने-धमकाने का काम किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब बीजेपी की राजनीति को अच्छी तरह से समझ चुकी है. कांग्रेस नेता ने भरे सदन में कहा कि इंडिया गठबंधन गुजरात में बीजेपी को हरा देगा.
राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट बना तो वहां के लोगों की जमीन छीन ली गई. लेकिन किसी को भी आजतक मुआवजा नहीं मिला. अयोध्या में गरीब लोगों के छोटे-छोटे घर उजाड़ तर जनता को बेघर कर दिया गया. इतना ही नहीं जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो देश के तमाम रईसों को तो वहां बुलाया गया, लेकिन अयोध्या की जनता को डरा-धमकाकर इस कार्यक्रम से दूर रखा गया.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ डर पैदा करने का काम करती है. किसानों में, मजदूरों में, अग्निवीरों में, मणिपुरी में यहां तक कि खुद बीजेपी के अंदर डर है, भय है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता खुलकर बोल नहीं सकते.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी हिंसा और नफरत फैला रही है तथा पिछले 10 वर्षों से संविधान और भारत की अवधारणा पर सुनियोजित ढंग से हमला किया जा रहा है. उन्होंने यह दावा भी किया कि विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है.