युवाओं-मध्यम वर्ग को मिलेगी नई ताकत- प्रधानमंत्री मोदी, जानिए और क्या-क्या बोले बजट पर पीएम मोदी

News web media Utttarakhand :  आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बजट सभी वर्गों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों और युवाओं को प्रगति की राह पर अग्रसर करेगा।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और यह बजट उनकी आर्थिक प्रगति को बनाए रखने में सहायक होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह बजट युवाओं को अनगिनत अवसर प्रदान करेगा और मिडिल क्लास को नई ताकत देगा।

इसके अलावा, जनजातीय समाज, दलित, और पिछड़े वर्गों को सशक्त करने के लिए इस बजट में मजबूत योजनाएं शामिल की गई हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में यह बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम सब मिलकर भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाएंगे। इस बजट में लघु उद्योगों के लिए ऋण की आसानी बढ़ाने वाली नई योजनाओं का ऐलान किया गया है। विनिर्माण और निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट में अहम घोषणा की गई है। यह बजट स्टार्टअप, नवप्रवर्तन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *