बद्रीनाथ धाम में 26 सितंबर को माता मूर्ति उत्सव का होगा आयोजन..

News web media Uttarakhand :  बामन द्वादशी पर्व पर 26 सितंबर को देश के प्रथम गांव माणा में माता मूर्ति उत्सव होगा। इस दिन भगवान बद्रीनाथ दिनभर माता मूर्ति के सानिध्य में रहेंगे, जिससे 26 सितंबर को बद्रीनाथ मंदिर दिनभर बंद रहेगा। दोपहर का भोग भी माता मूर्ति मंदिर में लगाया जाएगा।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ का कहना हैं कि 25 सितंबर को बद्रीकाश्रम क्षेत्र के क्षेत्रपाल घंटाकर्ण महाराज भगवान बद्रीनाथ को माता मूर्ति मंदिर में आने का न्योता देंगे। 26 को बद्रीनाथ धाम में अभिषेक पूजा और बाल भोग के बाद सुबह 10 बजे बद्रीश पंचायत (बद्रीनाथ गर्भगृह) से उद्धवजी की उत्सव डोली रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल संग माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना होगी।

बता दे कि पूर्वाह्न 11 बजे उद्धव की डोली माता मूर्ति मंदिर पहुंचेगी। यहां माता मूर्ति और उद्धव की कई पूजाएं होंगी। बद्रीनाथ का दोपहर का भोग भी माता मूर्ति मंदिर में लगेगा। अपराह्न तीन बजे अपनी माता मूर्ति से विदा लेकर उद्धव की उत्सव डोली बद्रीनाथ धाम में विराजमान हो जाएगी। इस दौरान दिनभर बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद रहेंगे। शाम को बामणी गांव से कुबेर के अवतारी पुरुष भी धाम में पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *