नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

News web media Uttarakhand : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 2023 के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी नीट यूजी की परीक्षा में सफल हुए हैं वे एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए 20 जुलाई से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। MCC की आधिकारिक वेबसाइट https://mcc.nic.in/ पर पूरा काउंसलिंग शेड्यूल दिया गया है। पहले चरण का रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 20 जुलाई से 25 जुलाई तक किया जाएगा। जबकि चॉइस लॉकिंग सुविधा 22 से 26 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। पहले सीट आवंटन की प्रक्रिया 28 और 20 जुलाई को होगी, जिसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा 29 जुलाई को की जाएगी।

जिन उम्मीदवारों ने NEET UG 2023 में अपनी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र हैं. सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए, उम्मीदवार का स्कोर 50वें परसेंटाइल में होना चाहिए, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 40वें पर्सेंटाइल में स्कोर होना चाहिए. हालांकि कुछ राज्यों ने मेडिकल एडमिशन के लिए NEET स्कोर और अन्य पात्रता शर्तों के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. NEET काउंसलिंग अखिल भारतीय कोटा (15 प्रतिशत सीटें) और राज्य कोटा (85 प्रतिशत) के लिए अलग से आयोजित की जाती है.

NEET UG 2023 ऐसे चेक करें शेड्यूल

  • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर NEET UG 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें

एमसीसी 20 जुलाई, 2023 से अखिल भारतीय कोटा (15%)/ डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों/ सभी एम्स संस्थानों/ जिपमर (पुडुचेरी और कराईकल) के लिए सीटों के काउंसलिंग और आवंटन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *