News web media Uttarakhand : अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आचार्य शशिकांत दुबे व पंडित लवमोहन शर्मा जी के साथ भगवान परशुराम चौक नेहरू कालोनी का निरीक्षण किया।
भगवान परशुराम चौक पर स्थित फवार पार्क पर प्रतिमा लगाने के स्थान की भूमि को चिन्हित कर पंचांग के अनुसार शुभ महूर्त दिनांक 21-4-2024 रविवार को भूमि पूजन के साथ प्रतिमा स्थापित करने हेतु चबूतरे का निर्माण आरम्भ करने का निर्णय लिया गया ।
यह भी निर्णय हुआ की 10 मई 2024 अक्षय तृतीया व चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव पर भगवान परशुराम जी की एक भव्य प्रतिमा का लोकार्पण कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ साथ विभागय अनुमति के साथ भगवान परशुराम चौक को प्रदर्शित करते भगवन परशुराम जी का प्रतीक चिन्ह फरसा /परसा, धर्म ध्वजा व बोर्ड पार्क व चौराहे के चारो तरफ लगाए जायेंगे जिससे चौक भगवान परशुराम चौक के नाम से ही जाना व पहचाना जाए यह सम्पूर्ण कार्य समिति अपने संरक्षकों व सदस्यों के आर्थिक सहयोग से करेगी।लोक निर्माण विभाग व एम डी डी ए को भी नगर निगम देहरादून द्वारा लिखित रूप से अवगत करवा दिया गया है की उपरोक्त चौक जो पहले फवारा चौक के नाम से था वह 31-11-2023 से भगवान परशुराम चौक के नाम से विख्यात होगा। लोक निर्माण विभाग भी अपने स्तर से जो स्थान सूचक बोर्ड लगता है उसमे इस चौक को भगवान परशुराम चौक ही इंगित करे।
विशेष रूप से चैत्र शुक्ला प्रतिपदा , नवसम्वसर 2081, हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिनांक 8 अप्रैल 2024 सोमवार को 2081 दीप भगवान परशुराम चौक पर प्रजलवित कर हिन्दू नव वर्ष का स्वागत भी समिति द्वारा किया जायेगा।