News web media Utttarakhand : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर इंडिया गठबंधन ने जंतर मंतर पर एक विशाल रैली का आयोजन किया है। यह रैली अब आरंभ हो चुकी है, और मंच पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टीएमसी जैसे विभिन्न दल भी इस रैली में शामिल हो रहे हैं।
इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनकी बिगड़ती सेहत को लेकर चिंता जताई जा रही है। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और संदीप पाठक मंच पर पहुंच चुके हैं।
फिलहाल इंडिया गठबंधन की प्रमुख पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति नहीं है। इस बीच, मंच पर आप विधायक दिलीप पांडेय अपने संबोधन के जरिए मुद्दे पर रोशनी डाल रहे हैं।