News web media Uttarakhand : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे की वजह से भी आने-जाने में लोगों को दिक्कत हो रही है. कोहरे का सबसे ज्यादा असर बस, ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ रहा है. कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली आने वाली 70 से ज्यादा ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचीं. इनमें सबसे ज्यादा देरी से चलने वाली ट्रेन अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रही. जो लगभग 12 घंटे की देरी से चल रही है. ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से यात्रियं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों की तुलना में ट्रेनों के आवागमन में थोड़ा सा सुधार हुआ है. सोमवार सुबह दिल्ली आने वाली ट्रेनों में सिर्फ 6 ट्रेनें ही ऐसी थीं जो छह घंटे से ज्यादा देरी से राजधानी पहुंचीं. जबकि पिछले कई दिनों से तमाम ट्रेनें 10 से 20 घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच रही थीं.
सबसे ज्यादा देरी से चलने वाली रहीं ये ट्रेन
कोहरे की वजह से जो ट्रेनें देरी से चल रही हैं उनमें अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का नाम सबसे ऊपर है. ये ट्रेन 12 घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची. जबकि जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस 8.15 घंटे, खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस 8.45 घंटे, मऊ-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 8.30 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 7.30 घंटे और पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचीं. वहीं विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस 5.15 घंटे, यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 5.45 घंटे, सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4.45 घंटे, मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची.
वहीं बिलासपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवान एक्सप्रेस 4.30 घंटे, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 4.15 घंटे, डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, बेंगलुरु सिटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस और प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस चार-चार घंटे की देरी से चल रही हैं, जबकि दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3.45 घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 3.30 घंटे, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, बांद्रा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और कुच्चुवेली-चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेनें सवा तीन-तीन घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचीं. वहीं नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस और बेंगलुरु सिटी-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस तीन-तीन घंटे की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचीं.