Dehradun Milap : कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की एग्जीक्यूटिव कमेटी एवं गवर्निंग बॉडी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2024 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। यह बदलाव क्लैट 2024 की परीक्षा से लागू हो जाएगा। इसकी जानकारी कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। जो आज 1 जुलाई 2023 से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर 2023 है। नया पैटर्न के मुताबिक इस वर्ष से प्रश्नों की संख्या कम कर दी गयी है। आपको बता दें कि नोटिफिकेशन में बताया गया है कि एग्जाम पैटर्न में बदलाव केवल अंडर ग्रेजुएट कोर्स के एग्जाम के लिए किया गया है, पोस्ट-ग्रेजुएशन एग्जाम में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
परीक्षा विशेषज्ञ और ला प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय ने बताया कि क्लैट 2024 परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया जो निम्न है
इस वर्ष से प्रश्नों की संख्या 120 रहेगी। पिछले वर्ष तक इस एग्जाम में 150 प्रश्न पूछे जाते थे। यानी की प्रश्नों की संख्या में कटौती की गयी है। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक प्रदान किया जायेगा लेकिन इस वर्ष से पेपर 150 अंको के बजाय 120 अंकों का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा। समय में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की गयी है। उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए दो घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।